मेरी मां जब मेरी उम्र की थी तो ये सूट लिया था लेकिन ऐसे नहीं पहनती होगी जैसे मैंने पहना है: कल्कि
देखें चंद और तस्वीरें
कल्कि बॉलीवुड की स्थापित अदाकारा हैं. उन्होंने The Girl in Yellow Boots और Margarita, with a Straw जैसी बेहद ऑफबीट हिंदी फिल्में की हैं.
इस शूट का स्टाइल और कॉन्सेप्ट वृंदा नारंग और उनकी सहायिका आंचल वलेचा ने दिया. मेकअप आर्टिस्ट ताशी डोल्मा हैं, वहीं जस्टिन रे ने कल्की का हेयर डिज़ाइन किया था.
दिग्गज फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी, बॉलीवुड की ऑफबीट अदाकारा कल्की का ये फ़ोटोशूट रेमा चौधरी ने अपने कैमरे में कैद किया था.
एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म सीरीज़ का नाम Blue is the warmest colour को कैप्शन बनाते हुए कल्कि कोचलीन ने अभी हाल ही में ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर शेयर की थी.
कल्कि ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये न्यूड तस्वीर पोस्ट की थी. उनकी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर छा गई. कल्कि इस तस्वीर में बेहद हॉट और स्टनिंग लग रहीं हैं. ये तस्वीर रीवा बब्बर ने क्लिक की है. इसके कैप्शन में लिखा है, “शैडो और लाइट के बीच में, #blackandwhite, #loveyournakedness.”
ये तस्वीर बॉलीवुड की ऑफबीट अदाकारा कल्कि कोचलीन ने इंस्टा पर पोस्ट की है. बेहद बोल्ड दिखने वाली इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने जानकारी दी है कि जो सूट उन्होंने पहनी है वो उनकी मां का है. साथ ही बताया है कि उनकी मां ने ये सूट तब बनवाया था जब वे कल्कि की उम्र की थीं. उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा है कि जाहिर सी बात है कि उनकी मां इस सूट को वैसे नहीं पहनती होंगी जैसे कल्कि ने पहन रखा है. इंस्टा पर 270,000 फॉलोअर्स की मालकिन कल्कि की इस तस्वीर को इंस्टा पर इस लिखे जाने तक महज़ एक घंटे के भीतर 5000 लाइक्स मिले हैं. आगे देखें कल्कि की वो तस्वीरें जो हाल के दिनों में वायरल हुई हैं-