इस आदमी को देखते ही दूर भाग जाते हैं लोग, आप भी इसे देखेंगे तो डर जाएंगे
एरिक का मानना है कि बॉडी ट्रांसर्फोमेशन सभी की निजी फैसला होता है. मुझे ये पसंद हैं. इसके लिए मुझे जज नहीं किया जाना चाहिए. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी लोग उसके आसपास जाने से भी डरते हैं. यहां तक की उसके पास होने से भी असहज महसूस करते हैं. लोग उससे नजरे मिलाने से भी डरते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एरिक ने ना सिर्फ नाक के निचले हिस्से को आधा कटवाया है बल्कि अपने आधे कान भी कटवा दिए हैं. साथ ही अपनी जीभ के दो हिस्से भी करवा दिए हैं. यहां तक की उसने अपनी आंखों की पुतली को भी गहरा करवा दिया है. उसने कंकाल की तरह अपने दांत करवा लिए हैं और चेहरे पर कंकाल की तरह टैटू भी बनवा लिए है. फोटोः इंस्टाग्राम
एरिक कोलंबिया का पहला ऐसा व्यक्ति है जिसने अपने चेहरे के साथ इस तरह खिलवाड़ किया है. हालांकि ऐसा करके वो मीडिया की नजरों में खूब आ गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
22 वर्षीय एरिक बचपन से ही कंकाल को लेकर काफी उत्साहित रहता था. लेकिन उसने अपनी बॉडी का ट्रांसर्फोशन अपनी मां की डेथ के बाद किया क्योंकि उसकी मां उसे ऐसा करने की कभी इजाजत नहीं देती. फोटोः इंस्टाग्राम
इस पुरुष को लोग कैलेक स्कल के नाम से जानते हैं. ये एक टैटू आर्टिस्ट है. इसका असली नाम एरिक येनर है. इसने पिछले दो साल में अपने चेहरे को कंकाल की तरह दिखाने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर लोग जुनून में आकर अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म करवा लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे अजीब शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी आधी नाक और आधा कान कटवा लिया है. जानिए, कौन है ये और इसने ऐसा क्यों किया. फोटोः इंस्टाग्राम