सिर्फ एक छोटा सा कीड़ा कर सकता है पैरालाइज्ड, 5 साल की बच्ची बनी इसका शिकार
बच्ची की मां जेसिका ग्रिफिन के मुताबिक बीते बुधवार को सुबह उनकी बेटी काइलीन किर्क स्कूल जाने के लिए उठी तभी उन्होंने बच्ची के अंदर एक बदलाव देखा. जेसिका ने मीडिया को बताया कि जब वो अपनी बेटी को सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार कर रही थीं. तभी उन्होंने देखा की काइलीन की आवाज में एक लड़खड़ाहट थी और वो ठीक से बोल नहीं पा रही थी. (फोटो-फेसबुक)
सिर्फ एक छोटा सा कीड़ा इंसान को पैरालाइज्ड कर सकता है. जी हां ये सच है. अमेरिका के मिसिसिपी में इस तरह का एक मामला सामने आया है. जहां 5 साल की बच्ची को एक कीड़े ने काट लिया जिसके बाद वो लड़की पैरालाइज्ड हो गई है. पैरालाइज्ड होने के कारण वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. (फोटो-फेसबुक)
काइलीन को इस तरह देखकर जेसिका ने बच्ची के शरीर को ठीक से निहारा तभी उन्होंने पाया कि एक कीड़ा काइलीन के सिर पर था. वो फौरन काइलीन को लेकर डॉक्टर के पास गई. जहां डॉक्टर्स ने मेडिकल जांच में पाया कि बच्ची के सलाइवा में न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा मौजूद है जो कि कीड़े के काटने से बच्ची के शरीर में आ गया है. (फोटो-फेसबुक)
दरअसल इस कीड़े के काटने से न्यूरोटॉक्सिन नाम का एक केमिकल बॉडी में बनने लगता है. जिससे सांस लेने और बोलने में दिक्कत होती है. इतना ही नहीं ऐसी स्थिति में इंसान की मौत भी हो सकती है. (फोटो-फेसबुक)
हालांकि इस केस में डॉक्टर्स ने 12 से 24 घंटे के अंदर बच्ची के ठीक होने की उम्मीद जताई थी. जिसमें अभी काफी सुधार माना जा रहा है. (फोटो-फेसबुक)