गुरमेहर विवाद में कूदीं ज्वाला गुट्टा, कहा- खेल से जुड़ी हस्तियां संदेश को समझे बगैर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं
शहीद की बेटी गुरमेहर कौर पर क्रिकेट के दो धुरंधर आपस में भिड़ गए हैं. गुरमेहर कौर पर वीरेंद्र सहवाग ने मजाक बनाया तो अब उन्हीं के साथी गौतम गंभीर गुरमेहर के साथ आ खड़े हुए हैं. सहवाग ने मजाक का पोस्टर जारी किया था तो अब गंभीर ने भी एक वीडियो जारी कर दिया. लेकिन अब इस विवाद में एक तीसरी शख्सियत भी कूद पड़ी है और वो कोई और नहीं बल्कि ज्वाला गुट्टा हैं. उन्होंने दनादन तीन ट्वीट्स करते हुए साफ कर दिया कि वे गुरमेहर के खिलाफ की गई टिप्पणियों के विरोध में हैं.
पहले ट्वीट में गुट्टा लिखती हैं कि ये बात दुखी करती है कि जब कोई शांति की बात करना चाह रहा है तब लोग पाकिस्तान शब्द पर जोकर देकर बखेड़ा खड़ा करने में लगे हैं.
वे आगे लिखती हैं कि देखकर दुख होता है कि खेल से जुड़ी हस्तियां संदेश को समझे बगैर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वे आगे लिखती हैं कि उन्हें आज़ादी के अर्थ को समझने में दिक्कत हो रही है.
अंत में उन्होंने ऐसे लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है.