इस हसीना ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बताई असल वजह
हैली बीबर का कहना है कि कुछ ऐसी महिलाएं और अन्य लड़कियां भी होती हैं जिनसे आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं या जिनसे आप अपनी तुलना करती हैं.
कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर के साथ पिछले साल परिणय सूत्र में बंध चुकी मॉडल हैली बीबर ने एक इंटरव्यू् में अपने बारे में कई बातें बताईं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
हैली बीबर ने भी बताया कि मॉडलिंग की दुनिया में खुद के दोस्तों से खुद की तुलना करना आम बात है.
हैली बीबर ने बताया कि सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर वे खुद पर अधिक फोकस कर पाती हैं.
हैली का कहना है कि उन्होंने कॉम्पिटिशन में रहते हुए खूब संघर्ष किया है. ऐसे में वे खुद पर ध्यान देने के लिए अक्सर सोशल मीडिया से दूरी बना लेती हैं.
हैली ने इस दौरान ये भी बताया कि आखिर क्यों वो बार-बार सोशल मीडिया से ब्रेक ले लेती हैं.
उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आप खूबसूरती से घिरे होते हैं. ऐसे में मैं कहूंगी कि हर लड़की खुद की तुलना करने को लेकर संघर्ष करती है, चाहे वह सोशल मीडिया पर हो या कुछ और.