जस्टिन बीबर की पत्नी ने अपने नाम के आगे लगाया बीबर
जी हां, अब हैली ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे बाल्डविन हटाकर बीबर लिख दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
21 वर्षीय मॉडल ने बीते शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नाम में ये बदलाव किया है. अब इंस्टाग्राम पर उनका नाम 'हैली बीबर' दिखाई दे रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
बता दें, जस्टिन और हैली ने गुपचुप तरीके से सितंबर में इसी साल शादी की थी. लेकिन जुलाई में सार्वजनिक तौर पर जस्टिन ने बीबर के साथ सगाई की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, हैली बीबर हॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टीफन बाल्डविन की बेटी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं बीते 15 नवंबर को जस्टिन बीबर ने भी अपनी शादी की पुष्टि करते हुए हैली के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था मेरी पत्नी अद्भूत है. फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल हैली बाल्डविन ने अब कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर से अपनी शादी की पुष्टि कर दी है. फोटोः इंस्टाग्राम