स्टूडियो में अपनी पत्नी संग नजर आए जस्टिन, देखें तस्वीरें
एक अन्य तस्वीर में दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें हैली, जस्टिन को अपनी बांहों में जकड़े हुए दिख रहीं हैं. इस तस्वीर के कैप्शन मे जस्टिन ने लिखा, हैली के लिए हर रोज एक नया निकनेम. आज वह मेरी गू-गू है.
25 वर्षीय सिंगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी और हैली की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी के सहयोग से एक नए म्यूजिक पर काम कर रहे हैं.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हैली ने लिखा है कि स्टूडियो वाइफी.
सिंगर जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बॉल्डविन के साथ रिकॉर्डिग स्टूडियो में साथ दिखे. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
इस तस्वीर के कैप्शन में बीबर ने लिखा, स्टूडियो वाइब्स. अपनी स्टूडियो चिका के साथ. इस तस्वीर में जस्टिन बिना शर्ट पहने अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
वहीं हैली ने भी अपनी दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं.