ये लड़की बनेगी जस्टिन बीबर की दुल्हन, जानिए, कौन है ये
कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क में हेली को जस्टिन ने सरेआम किस कर अपने प्यार का इजहार भी किया था और उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इन सबसे अलावा आपको बता दें कि हैली मशहूर कलाकार स्टीफन बाल्डविन की बेटी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली 'ऑन माई माइंड' और 'लव टू लव यू बॉडी' म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली पेशे से एक क्लासिकल बैले डांसर भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एक इंटरव्यू में हैली ने बताया था कि उन्हें बिकनी में एक्सररसाइज करना बेहद पसंद हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली टाटलर, लव, वी एंड आई-डी जैसी मैग्जीन के कवरपेज में दिख चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली ने सबसे पहले अमेरिकन कंपनी फोर्ड के लिए मॉडलिंग की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली बाल्डविन 21 साल की मॉडल हैं. वे मॉडल होने के साथ-साथ एक टीवी एक्ट्रेोस भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली बाल्डविन के लिए जस्टिन ने एक प्यार भरा नोट भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखकर अपने दिल की बात शेयर की है. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कौन है हैली बाल्डविन. फोटोः इंस्टाग्राम
हैली बाल्डविन से जस्टिन पहले भी डेट कर चुके हैं लेकिन अब दोबारा डेट के बाद बात बिगड़ने से पहले ही जस्टिन ने उनसे सगाई कर ली है. फोटोः इंस्टाग्राम
कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर जो अक्सर नई-नई लड़कियों से डेट करने के कारण चर्चा में रहते हैं, ने सगाई कर ली है. आपको जानकर हैरानी होगी 7 जुलाई को जस्टिन ने मॉडल हैली बाल्डविन से गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. अब उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार भी कर लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम