Just Married: पति-पत्नी बने बचपन के दोस्त वरुण-नताशा, ये रहीं शादी की 10 इनसाइड तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. परिणय सूत्र में बंधने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने रात तकरीबन 10:30 बजे शादी के वेन्यू 'द मैन्शन हाउस' से साथ में बाहर गेट पर आकर अपना फर्स्ट लुक मीडिया के साथ साझा किया.
वहीं, पेशे से खुद एक फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने अपना ही डिजाइन किया हुआ डिजाइनर लहंगा पहना.
शादी के बाद रिसॉर्ट के बाहर मीडिया के सामने अपना पहला लुक साझा करने आए वरुण और नताशा बेहद खुश नजर आए.
सफेद रंग के फूलों को नताशा ने अपने हेयरस्टाइल के लिए चुना जो की वाकई बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
इसके साथ ही इस तस्वीर में आप नताशा को शादी के लिए तैयार होते देख सकते हैं.
फिल्म मेकर करण जौहर मे ही वरुण धवन का स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू करया था. ऐसे में करण जौहर भी इस शादी में वरुण धवन के साथ शानदार अंदाज में दिखाई दिए.
इस तस्वीर में वरुण नताशा को उनकी पूरी टीम के साथ देख सकते हैं.
इसके साथ ही दोनों ने अपनी शादी में दोस्तों और बाकि मेहमानों के साथ खूब मस्ती की.
वरुण धवन ने शादी के इस खास मौके पर रिश्ते में अपने मामा लगने वाले और जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ खास शेरवानी पहना हुआ था.
बचपन के दोस्त वरुण धवन और नताशा दलाल आज परंपरागत हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए.