जूली- 2 की राय लक्ष्मी से जब धोनी के बारे पूछा गया तब उन्होंने कहा- कौन धोनी?!
जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म जूली- 2 में मुख्य भूमिका निभा रही साउथ इंडियन अदाकारा राय लक्ष्मी ने अपने एक जवाब से सबको चौंका दिया है.
आग देखें लक्ष्मी की और तस्वीरें
हालांकि ये एक साल से ज्यादा नहीं चल सका और बात वहीं खत्म हो गई थी.
राय ने आगे कहा कि 2011 में मैं चेन्नई सुपर किंग IPL टीम की ब्रांड एम्बेसडर थी और धोनी भी उसी टीम में थे उसी दौरान हमारे बीच में रिश्ता था.
आपको बता दें कि धोनी के जीवन पर आधारित बॉयोपिक धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज होने वाली थी उस दौरान राय लक्ष्मी काफी परेशान थीं कि इसमें उनके रिश्ते का बारे में कुछ दिखाया जाएगा. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी एक बच्ची भी है, ऐसे में अब इन सब के बारे में बात करना ठीक नहीं है.
उन्होनें आगे जवाब देते हुए कहा कि ये बहुत पहले की बात है और अब वो अपना शादीशुदा जीवन खुशी से जी रहे हैं.
आपको बता दें कि साउथ की ये बेहद ही खूबसूरत अदाकारा काफी पहले कैप्टन कूल के साथ कथित तौर पर करीबी रिश्ते में थी लेकिन ये प्रेम कहानी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए.
दरअसल राय इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मीडिया से बात कर रही थी और उसी दौरान उनसे मशहूर क्रिकेटर और कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होनें कहा कि कौन हैं ये जनाब?