बेहद लक्जिरियस है अभिनेत्री जूही चावला का घर, योग कोर्ट से लेकर श्रीलंकाई वास्तुकला तक, देखें INSIDE तस्वीरें
इसके अलावा, जूही के घर की छत से मरीन ड्राइव दिखता है और इस छत पर एक बड़ा डाइनिंग टेबल भी है, जिस पर एक बार में आठ लोग खाना खा सकते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनके बिजनेसमैन पति जय मेहता का घर जितना अंदर से लक्जीरियस है, बाहर से ही उतना सुंदर और हरियाली से भरपूर है. उनका घर मुंबई के मालाबार हिल पर है. स्पेस और सुंदरता के मामले में जूही और जय का घर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स का पीछे छोड़ देता है. यहां हम आपको उनके घर की इनसाइड तस्वीरें दिखा रहे हैं.
इसके अलावा उनके घर में एक योग और वर्कआउट कोर्ट भी है. यहां वे मेडिटेशन और एक्सरसाइज करती हैं.
जूही के घर के बाहर गार्डन एरिया है, जहां वह अक्सर वर्कआउट करती हैं.
जूही चावला ने घर के अंदर अपना एक मेमॉयर अलमारी रखी हुई है. इसमें उन्होंने उन्हें मिले अवार्ड और फैंस से मिले गिफ्ट का प्रदर्शन किया हुआ है.
जूही और जय मेहता अपने दोनों बच्चों के साथ दो फ्लोर पर रहते हैं, जबकि एक फ्लोर पर जय के अंकल का परिवार रहता है.
जूही के घर के बाहर चंपा समेत कई तरह के फूल हैं. जूही चंपा के फूलों की खूशबू को काफी पसंद करती हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पांच मंजिला बने इस घर को जय मेहता के दादा ने साल 1940 में खरीदा था.
जूही चावला का घर इतना सुंदर है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान यहां पर कई विज्ञापनों की शूटिंग भी की.
जूही और जय के घर में श्रीलंकाई वास्तुकला शेली देखी देखने को मिलती है. इसे श्रीलंका के कलाकार चन्ना दसवाट्टे ने डिजाइन किया है.
जूही और जय मेहता को कलाकारी और वास्तुकला से गहरा लगाव है. उनके घर को इसी तरह से डिजाइन और डेकोरेट किया गया है.