तूफान की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर आई जोक्स की आंधी
दिल्ली समेत देशभर के 13 राज्यों में तेज़ आंधी तूफान आने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच व्हाट्सएप्प पर तूफान को लेकर मजेदार जोक्स खूब शेयर किए जा रहे हैं. तस्वीरों के जरिए आप भी जोक्स का लुत्फ उठा सकते हैं.
तूफान और कश्ती का रिश्ता पुराना है. आंधी की संभावना के बीच इस लेकर भी जोक्स की दुनिया में काफी कुछ देखने को मिल रहा है.
बेहद मजाकिया अंदाज में ली गई इस तस्वीर को देखें, उन्हें भी तूफान का इंतजार है.
जोक्स की दुनिया का जाना माना नाम संता भी इस तूफान में लोगो के लिए हंसी का कारण बन रहा है. इस जोक्स में बताया गया है कि कैसे संता तूफान में एक पेड़ को बचा लेता है.
इस तस्वीर में तूफान से मर्दों में खुशी की लहर को जोड़ कर बताया गया है. आपको यह जानकर हंसी आएगी कि तूफान से उड़ कर पड़ोस की महिलाएं आपस में बदल जाएंगी जिससे मर्द खुश हो जाएंगे.