LFW 2018: ड्रेस ने किया श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का हाल बेहाल
ABP News Bureau | 05 Feb 2018 10:34 AM (IST)
1
आपको बता दें कि फैशन के इस महाकुंभ में मां-बेटी साथ पहुंचीं.
2
दोनों स्टार किड्स की इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं.
3
इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में हैं.
4
उनकी आने वाली डेब्यू फिल्म का नाम ध़ड़क है.
5
आपको ये भी बता दें कि अपनी पहली फिल्म के आने के बहुत पहले से ही इस सेलिब्रिटी किड को सेलिब्रिटी का स्टेटस हासिल है.
6
जैसे तैसे उन्होंने अपनी ड्रेस को संभाल लिया.
7
इसके बाद उनके चेहरे पर राहत भरी मुस्कान नज़र आई.
8
लेकिन तस्वीरों से साफ है कि उनके टॉप ने उन्हें लगातार असहज बनाए रखा.
9
दरअसल इस ड्रेस में वे लैक्मे फैशन वीक अटेंड करने पहुंची थीं.
10
इन ताज़ा तस्वीरों में जाह्नवी अपने टॉप के साथ बेहद असहज दिखीं.
11
तस्वीरों में आप हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी को उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ देख सकते हैं.