किसी भी कीमत पर मां बनना चाहती है ये ब्रिटिश सिंगर
जेसी जे को चार साल पहले पता चल गया था कि वे मां नहीं बन सकती. ऐसे में जेसी ने अपनी डायट में बदलाव किया और लाइफस्टाइल बदल दिया. जेसी को यकीन है वे कभी ना कभी मां जरूर बनेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
जेसी के फैंस को ये गाना बहुत पसंद आया है और उन्होंने इसके लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी दिया है. इस बात के लिए जेसी ने अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
मां ना बनने से जेसी काफी भावुक हो गई हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर इमोशनल बातों लिखने लगी हैं. इतना ही नहीं, जेसी ने अपनी मां बनने की ख्वाहिश पर एक गाना भी लिख है जिसका नाम है 'फोर लेटर वर्ड'. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं जेसी को इस बात पर यकीन है कि वे कभी ना कभी एक बार मां जरूर बनेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
30 वर्षीय जेसी हॉलीवुड एक्टर चैनिंग टैटम को डेट कर रही हैं और वे चैनिंग के बच्चे की मां बनना चाहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्रिटिश सिंगर जेसी जे को बच्चों से बहुत प्यार है और वे किसी भी कीमत पर मां बनना चाहती हैं. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी. फोटोः इंस्टाग्राम