बहामास में छुट्टियों के बीच ऐसी तस्वीरों से जेसिका ने इंस्टाग्राम को किया गुलजार
आपको बता दें कि जेसिका का Nick Lachey से रिश्ता तो साल 2005 में ही टूट गया था लेकिन उन्होंने साल 2014 में Eric Johnson से दूसरी शादी की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्होंने फिल्मों में आने से पहले साल 2002 में टीवी शो 'That '70s Show' में भी काम किया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उसके बाद जेसिका ने साल 2005 में फिल्म ‘The Dukes of Hazard’ से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
जेसिका को साल 2004 में 'हॉटेस्ट' महिला का खिताब मिला. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्हें ‘Newlyweds: Nick and Jessica’ सॉन्ग की सक्सेस से खूब प्रख्याती मिली. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
साल 2002 में सिंगर Nick Lachey से शादी की. दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और फिर साल 2005 के अंत में दोनों ने डिवोर्स ले लिया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
फिर साल 2001 में 'Irresistible' सॉन्ग आया और यह उनका दूसरा सबसे बड़ा लीड सॉन्ग था जिसे बिलबोर्ड की लिस्ट में जगह मिली थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनका यह एलबम दुनियाभर में 4 मिलियन से ज्यादा बिका. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वो जब 16 साल की थी तब उनका पहला एलबम रिलीज़ हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस, सिंगर और फैशन डिजाइनर जेसिका सिम्पसन छुट्टियां मनाने बहामास के लिए गई हुई हैं. उन्होंने बहामास में अपनी फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में वो बिकिनी पहने हुए हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)