न्यूड होकर टीवी देखती है ये एक्ट्रेस, जानें कौन है ये
49 साल की जेनिफर से ये भी पूछा गया कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने सबसे अजीब चीज क्या की है? इसके जवाब में जेनिफर ने कहा कि उन्होंने नौंवी क्लास में बाल कटवाएं थे. इसके लिए उन्हें 10 डॉलर मिले थे. फोटोः इंस्टाग्राम
जेनिफर का कहना है कि उन्हें न्यू्ड होकर टीवी देखना पसंद है. फोटोः इंस्टाग्राम
जेनिफर से इस शो में पूछा गया था कि नहाने, प्यार करने और स्विमिंग करने के अलावा उनको न्यूड होकर और क्या करना पसंद हैं. जो जवाब में जेनिफर ने कहा कि उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये बात खुद जेनिफर ने 'द एलेन डीजेनेरेस शो' पर कहीं. इस बात को जेनिफर ने उनसे किए सवाल के जवाब में कहा था. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बहुत से ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिनकी कुछ अजब-गजब आदते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना से मिलवाने जा रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम