हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना देवान फिर आई चर्चा में, ब्वॉयफ्रेंड को किस करते आईं नजर
एबीपी न्यूज़ | 05 Nov 2018 02:31 PM (IST)
1
ये दोनों पाम स्प्रिंग्स में एक-दूसरे को सरेआम किस करते नजर आएं.फोटोः यूट्यूब
2
दरअसल, जेना देवान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस करती नजर आ रही हैं. फोटोः यूएसमैगजीन
3
37 जेना और 43 वर्षीय स्टीव केजी इस दौरान दोनों एक-दूसरे की बांहों में खोए नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
4
जेना का ब्वॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्टर स्टीव केजी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
5
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना देवान आजकल खूब चर्चा में हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
6
बता दें, इस साल की शुरूआत में जेना और उनके पति चेनिंग को तलाक हो गया. दोनों 9 साल से साथ थे. फोटोः इंस्टाग्राम