जयाप्रदा ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कहा- मुझे उनसे एक नई सीख मिलती थी
अटल जी बहुत नेकदिल इंसान थे, उनके जाने से मैं बहुत दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. और हम देश वासियों को हिम्मत दें. फोटोः इंस्टाग्राम
उनकी कविताओं में से एक कविता - गीत नया गाता हूं मेरे ऊपर चित्रीकरण हुई, जो मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. फोटोः इंस्टाग्राम
मेरा और अटल जी का लंबा सानिध्य रहा है, उनके साथ मैं राज्यसभा और लोकसभा की सदस्य रही हूं. जब भी मेरी उनसे मुलाकात होती थी, तो मुझे उनसे एक नई सीख मिलती थी. वह हमेशा ही मेरा मार्गदर्शन किया करते थे. फोटोः इंस्टाग्राम
अटल जी सिर्फ राजनेता नहीं थे, बल्कि पूरे राष्ट्र के जन नेता थे. वह दल, जाति, भाषा, संप्रदाय से ऊपर उठकर सोचते थे. उन्होंने मूल्यों पर आधारित राजनीति की और कभी समझौता नहीं किया. फोटोः इंस्टाग्राम
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से भारत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई हो पाना बहुत मुश्किल है. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ जयाप्रदा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए अपने मन की बता कुछ इस तरह बयां कीं. फोटोः इंस्टाग्राम
वर्ष 2005 में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सुनामी पीड़ितों के लिए भारत आए थे और अटल जी से दिल्ली में मुलाकात की थी, तब मेरी मुलाकात बिल क्लिंटन से अटल जी ने ही करवाई थी. फोटोः इंस्टाग्राम