इस अमेरिकी स्टार जोड़ी ने गुपचुप की सगाई, इस अंदाज में बताकर चौंकाया सबको
उन्हेंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमने सगाई कर ली है, मैं बहुत खुश हूं...जिंदगी की नई शुरुआत होने जा रही है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
38 साल की ब्रितानी ने इस तस्वीर में सगाई रिंग पहने हुए फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
दोनों अमेरिका की टीवी इंडस्ट्री में बहुत पॉपुलर हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अमेरिकी टीवी स्टार जैक्स टेलर और उनकी प्रेमिका ब्रितानी कार्टराइट ने सगाई कर ली है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस ब्रितानी ने इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैक्स टेलर की तस्वीर शेयर करते हुए किया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
38 साल के जैक्स टेलर ''वेंडरपंप रूल्स'' जैसी फेमस हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
वहीं 29 साल की उनकी प्रेमिका ब्रितानी कार्टराइट ने भी एक दो फिल्मों में काम किया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)