जापान की मीसा मत्सुशिमा बनीं पहली महिला फाइटर पायलट
जापान की तीनों सेनाओं में सिर्फ 6.4 फीसदी यानि 2 लाख 80 हजार महिला सैनिक हैं. तस्वीर: एपी
पहली महिला लेफ्टिनेंट का नाम मीसा मत्सुशिमा है. उन्होंने यह मुकाम 26 साल की उम्र में हासिल किया है. उन्होंने बुधवार को एफ-15एस के साथ ट्रेनिंग पूरी की थी. इस बात की अधिकारिक रुप से जानकारी शुक्रवार को दी गई. तस्वीर: एपी
जापान की एयरफोर्स कमांड ने साल 1993 में निर्णय लिया था कि वो हर सेना के सभी पदों पर महिलाओं की भर्ती करेगी सिवाय फाइटर जेट के. तस्वीर: एपी
जापान की सेना ने गुरुवार को बताया कि सेना में कुछ समय के लिए पहली महिला फाइटर पायलट की नियुक्ति हुई है. तस्वीर: एपी
जापान के पीएम शिंजो अबे ने इस भर्ती पर कहा, कुछ के लिए यह ज्वाइनिंग देश के साथ ही दुनिया के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में भी महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा मिले. तस्वीर: एपी
उन्होंने आगे कहा कि वो अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करेंगी. यह मेहनत इसलिए नहीं कि वो सिर्फ मेरे लिए है बल्कि जो भविष्य में महिलाएं ऐसा करना चाहेंगी उनके लिए भी है. तस्वीर: एपी
मीडिया से बात करते हुए मीसा ने कहा, जब मैं स्कूल में थी उस दौरान 'टॉप गन' फिल्म देखी जिसे देखकर मैंने फाइटर पायलट बनने का सपना देखा. तस्वीर: एपी