इस अमेरिकन सिंगर ने मेट गाला इवेंट में विंक आई ड्रेस पहन किया सबको हैरान, देखें तस्वीरें
इस लुक में जेनेल ने पाउट के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं.
बालों में लंबी चोटी के साथ जेनेल ने लिप किस स्टाइल की क्लिप लगाई थी जो कि एकदम डिफरेंट थी.
जेनेल का ओवरऑल लुक ही एकदम सबसे जुदा था.
बलून स्टाइल इस ड्रेस में जेनेल ने हाथ में विंक आई क्लच ही लिया हुआ था और एक साइड हैंड ग्लब्स पहने हुए थे.
हैट का स्टाइल इतना डिफरेंट था कि एक के ऊपर एक इन्होंने चार हैट पहनी हुई थी.
अपने लुक को हॉट बनाने के लिए जेनेल ने बड़ी हैट और कानों में डैंगलर्स पहने हुए थे.
इस ड्रेस पर ब्रेस्ट की एक साइड विंक आई बनी थी जो कि सबको अपनी ओर आकर्षित करती दिखी.
आप भी देखिए जेनेल का ये अजब-गजब लुक.
इस ड्रेस में उन्होंने एक साइड ड्रेस और दूसरी तरफ विंक आई कट ड्रेस थी.
जेनेल ने इस दौरान क्रिश्चियन सियानो ड्रेस पहनी थी.
अमेरिकन सिंगर, रैपर और एक्ट्रेस जेनेल मोनाए भी उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्होंने मेट गाला इवेंट में अपने लुक से सबको चौंकाया. सभी फोटोः गेटी इमेज