PHOTOS: दिवंगत श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेकर पिता बोनी के साथ मुंबई लौटीं जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड के लिए नेशनल अवार्ड काफी अहम है. किसी भी कलाकार को नेशनल अवार्ड मिलना बेहद सम्मान की बात मानी जाती है.
फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी ने मां का दमदार रोल निभाया था. सभी तस्वीरें – मानव मंगलानी
श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिले नेशनल अवॉर्ड को ग्रहण किया.
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
शुक्रवार को जाह्नवी कपूर पापा बोनी कपूर के हाथों में हाथ डाल कर मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए. हालांकि इस दौरान श्रीदेवी-बोनी कपूर की दूसरी बेटी खुशी कपूर नजर नहीं आईं.
दिवंगत श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर बोनी कपूर और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर मुंबई पहुंच चुके हैं. दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर वापिस लौटते हुए दिखे.