इंटरनेट यूजर्स को लेकर चौकाने वाला आंकड़ा आया सामने!
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरदराज के इलाकों में डिजिटल सर्विस के प्रावधान के लिए मौजूदा सरकारी ढांचे को इस्तेमाल करने की जरूरत है. रिसर्च में कहा गया है कि स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ट्रेनिंग के जरिए डिजिटल लिटरेसी को बढ़ाया जा सकता है.
'साइबर सुरक्षा से निपटने को रणनीतिक राष्ट्रीय उपाय' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है. डिजिटल लिटरेसी का फैलाव करने के लिए ब्रॉडबैंड, स्मार्ट डिवाइस और डेटा पैक सस्ते होने चाहिए.
दुनिया में इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत बेशक दूसरे स्थान पर है, लेकिन अभी उसे इस मामले में लंबा रास्ता तय करना है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 95 करोड़ लोग ऐसे हैं जो अभी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं.
देश में इस समय इंटरनेट यूजर्स की संख्या 35 करोड़ है. इस मामले में सिर्फ चीन ही भारत से आगे है.
उद्योग मंडल एसोचैम-डेलायट की रिसर्च के अनुसार, भारत में इंटरनेट डेटा प्लान दुनिया में सबसे सस्ता है और स्मार्टफोन का औसत रिटेल मूल्य घट रहा है, लेकिन इसके बावजूद 95 करोड़ भारतीयों को इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है.