फुटबॉलर्स की प्रेमिकाओं ने ट्रांसपेरेंट गाउन पहन जब रेड कार्पेट पर ढाया कहर, देखें तस्वीरें
टेक्स वाकर की गर्लफ्रेंड मार्चेसा बेहद रोमांटिक लुक में नजर आईं. हल्की ब्रालेस गुलाबी ड्रेस उन पर बहुत जंच रही थी. फोटोः इंस्टाग्राम
एएफएल स्टार जिमी बार्टेल की प्रेगनेंट वाइफ नाडिया इस दौरान सफेद रंग की बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉलर्स स्टार्स के लिए इवेंट एएफपएल और एनआरएल ऑर्गनाइज किया गया. ये इवेंट बेस्ट प्लेयर्स के लिए ऑर्गनाइज किया गया था. बेशक ये इवेंट फुटबॉलर्स के लिए था. लेकिन इस इवेंट में फुटबॉलर्स की प्रेमिकाओं ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए. जानिए, इस इवेंट में कौन किस अंदाज में नजर आया. फोटोः इंस्टाग्राम
फुटबॉलर मार्क मर्फी की पत्नी जेसी मर्फी इस दौरान बेहद ग्लैमरस लग रही थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इस इवेंट में चार बच्चों की मां रेबेका जुड को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि उनकी शादी भी हुई है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हैं जैक विनी की मंगेतर मॉडल शार्लोट एन्नेल. फोटोः इंस्टाग्राम
शार्लोट एन्नेल ने ग्रे कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना हुआ जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
फुटबॉलर ट्रेंट कोचिन की पत्नी ब्रुक इस इवेंट में कहर ढाह रही थीं. उनका ये हॉट लुक देख कोई उनसे नजरें नहीं हटा पा रहा था. फोटोः इंस्टाग्राम
मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया टेगन मार्टिन इस इवेंट में बेहतरीन ड्रेस पहनने वाली प्रेमिकाओं में से एक थीं. फोटोः इंस्टाग्राम