धर्म में पड़कर सम्मोहित हो गई थी ये हसीना, सेक्स से दूर रहने के चक्कर में हो गया तलाक
मिशेल ने अपने तलाक का कारण इस धार्मिक ग्रुप को बताया. फिर मिशेल ने फैशन डिजाइनर से दोबारा शादी की और उनकी दो बेटियां भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
स्विट्जरलैंड में पली-बढ़ी मिशेल ने अपने पति और सिंगर इरोज रामाज़ोटी से शादी के बाद इटैलियन सिटीजनशिप ले ली थी. लेकिन मिशेल के रिश्ते इस धार्मिक समुदाय से जुड़ने के बाद खराब हो गए. नतीजन 25 साल की उम्र में मिशेल ने ना सिर्फ तलाक ले लिया बल्कि इस धार्मिक ग्रुप को भी छोड़ दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
मिशेल बताती हैं कि इस ग्रुप में रहते-रहते मैं अपने परिवार, दोस्तों और कुलीग से अलग हो गईं. मेरा कॅरियर बर्बाद हो गया. इस ग्रुप के लीडर के मुताबिक, सेक्स जानवरों की एक्टिविटी है और डर्टी है. फोटोः इंस्टाग्राम
मिशेल को पिज्जा जैसी चीजें खाने की मनाही थी. उन्होंने अपनी किताब में यहां बीते पांच सालों की हरेक घटना का जिक्र किया है. मिशेल ने लिखा है कि हम ग्रुप में मिलने से पहले नहाते थे और सफेद कपड़े पहनते थे. हम हमेशा जूते बाहर रखते थे. इसके बाद दोबारा अपने हाथ धोते थे. सोफे पर या फिर जमीन पर क्रॉस लेग करके बैठते थे. फोटोः इंस्टाग्राम
इस ग्रुप को ज्वॉइन करने के बाद मिशेल को वेगन डायट ही लेनी पड़ती थी और उन्हें ड्रिकिंग, स्मोकिंग, सेक्स यहां तक कि मास्टरबेशन से भी दूर रहना पड़ता था. ताकि वे 'प्योर' रह सके. फोटोः इंस्टाग्राम
मिशेल ने बताया कि उन्हें भी ग्रुप में क्लेालिया बुलाया जाने लगा. ऐसे में मिशेल को लगने लगा कि वे स्पेशल, यूनिक और इंर्पोटेंट हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मिशेल ने बताया कि इस ग्रुप के लोग सप्ताह में एक बार मिलते थे. वे सभी एक सर्कल में बैठते थे और ग्रुप का लीडर सर्कल के मिडल में बैठता था. सभी अपनी समस्याएं डिस्कस करते थे और फिर मेडिटेशन होता था. फोटोः इंस्टाग्राम
मिशेल ने वॉरियर ऑफ लाइट धार्मिक ग्रुप को 20 साल की उम्र में 5 साल के लिए ज्वॉइन किया था. ये ग्रुप मिशेल ने इस ग्रुप के लीडर क्लेलिया (भगवान का दूत) से मिलने के बाद ज्वॉइन किया. इस ग्रुप के लीडर ने मिशेल के पति और सिंगर इरोज रामाज़ोटी के सूजे हुए गले को ठीक कर दिया था जिससे प्रभावित हो मिशेल ने उनका ग्रुप ज्वॉइन कर लिया. फोटोः इंस्टाग्राम
41 वर्षीय मिशेल ने बताया कि वे एक धर्म समुदाय से जुड़़कर अपनी सेक्स लाइफ से दूर हो गई थी और खुद को जीसस की बहन समझने लगी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में इटैलियन मॉडल और टीवी प्रजेंटर मिशेल हुनज़ीकर ने अपनी बायोग्राफी लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के उन पांच सालों के बारे में बात की जिसने उनका सबकुछ छीन लिया. फोटोः इंस्टाग्राम
मिशेल ने बताया कि उन्हें सेक्स के बारे में सोचने तक पर मनाही थी और मास्टरबेशन की तो गुंजाइश ही नहीं थी. फोटोः इंस्टाग्राम