Happy Birthday: जया प्रदा ने तीन बच्चों के पिता से रचाई थी शादी, एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़
कहा जाता है कि जया और श्रीदेवी के बीच भी किसी ना किसी बात पर अनबन हो जाती थी. दोनों ने एक साथ 9 फिल्में की लेकिन दोनों के बीच की दूरियां कभी कम नहीं हो सकीं.
साल 1986 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत पहले से शादीशुदा था लेकिन वे अपनी पत्नी को तलाक दे चुके थे.
फिल्मों में बखूबी काम करने के बाद वह पॉलिटिक्स में बड़ा नाम बन चुकी हैं. इन दिनों उन्होंने भाजपा का दामन थामा हुआ है. वह क्षेत्र में भी बेहतर काम कर रही हैं. जनता से उन्हें भरपूर प्यार मिला रहा है.
जया ने साल 1984 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में की थीं. जया के फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे. कहा जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जया की दिलीप ताहिल से लड़ाई हो गई थी. इसके बाद जया ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.
जया ने साल 1984 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में की थीं. जया के फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे.
श्रीकांत और जया कभी पेरेंट्स नहीं बन सके. हालांकि, श्रीकांत पहले से तीन बच्चों के पिता थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयाप्रदा की लाइफ उतार चढ़ाव भरी रही है. हालांकि, उन्होंने अब तक के सफर में बखूबी काम किया है. जया केवल 14 साल की थीं जब उन्हें डायरेक्टर ने फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था. जया भले लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन उनका स्टारडम आज भी बरकरार है.