40 साल में महज़ तीसरी बार हुआ ऐसा- सहारा के मरुस्थल में हुई भारी बर्फबारी
आरपीजी इंटरप्राइज़ के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने लिखा है कि हमारे वेदर पैटर्न को ये क्या हो रहा है? वे आगे अचरज व्यक्त करते हैं कि सहारा डेज़र्ट में बर्फबारी कैसे हो सकती है? अश्चर्यजनक!
स्ट्रेंज साउंड नाम के हैंडल ने लिखा है- बर्फबारी ने सहारा के मरुस्थल को पाट दिया है. बीते दो सालों में लगातार ऐसा दो बार हुआ है.
प्लैनेट नाम के एक हैंडल ने भी इसी से मिलता जुलता एक ट्वीट किया.
शाहिद नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि दुनिया की ऐसी जगह पर बर्फबारी हुई है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.
यकीन करना भले ही मुश्किल हो लेकिन ये सच है कि दुनिया की सबसे गर्म जगह पर बर्फबारी हुई है. 40 साल में ये बर्फबारी तीसरी बार हुई है. अल्जीरिया के Ain Sefra को सहारा के मरुस्थल का गेटवे कहा जाता है और ये तस्वीरें वहीं से आई हैं. इस जगह को दुनिया की सबसे गर्म जगहों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि तस्वीरों को देखकर किसी की भी सांसे थम जाएं. सोशल मीडिया पर आमो ख़ास इसकी तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं. आइए आगे देखते हैं बाकी की तस्वीरें-