तस्वीरों में: देश के सबसे अमीर घर की बेटी ईशा अंबानी की पूरी कहानी
खास बात ये है कि दोनों परिवारों में रिश्ता 4 दशक पुराना है. इस तरह दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं.
आनंद पीरामल ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
बचपन की मुलाकातें, बदलते वक्त के साथ दोस्ती में बदलीं और इस तरह अब रिश्तेदारी में बदल रही हैं.
जब देश के सबसे अमीर के घर शहनाई बजने जा रही हो तो हरेक की दिलचस्पी इसमें होती है कि आखिर कौन है दूल्हा और दुल्हन उसपर कैसे अपना दिल निछावर करती है. आपकी दिलचस्पी का खयाल करते हुए हम आपके लिए सारी जानकरी इकट्ठा करके लाएं.
याद रहे ईशा रिलायंस के जियो और रिटेल की बोर्ड मेंबर हैं. 26 बसंत देख चुकी हैं.
कौन है दूल्हा? जी हां जनाब, आपको बता दें कि दूल्हे का संबंध पर कारोबारी घराने से है. इस कारोबारी परिवार का नाम है पीरामल घराना.
बात शुरू करने से पहले बता दें कि आज हम बात कर रहे हैं देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की इकलौटी बेटी ईशा की, जिसकी शादी तय हो गई है.
ये तस्वीर दूल्हा-दुल्हन के प्यार की निशानी है जो नए बदलते रिश्ते का इजहार भी कर रही हैं.
आनंद इस वक्त पीरामल ग्रुप के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. यही नहीं आनंद ‘इंडियन मर्चेंट चैंबर’ की युवा विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
दूल्हे का नाम है आनंद पीरामल, जो पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं.