टीवी पर अपने पति थेरोक्स के अंतरंग दृश्यों से परेशान हुईं एक्ट्रेस एनिस्टन?
यह सही है कि अभिनेत्री प्रीमियर में अपने पति के साथ शामिल हुई थीं, लेकिन उसके बाद की कहानी पूरी तरह से मनगढंत है.(All Pictures credit-Instagram)
वहीं, एनिस्टन के प्रतिनिधि ने गॉसिप कॉप नाम की वेबसाइट से कहा कि ऐसी खबरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं.
मैगजीन ने दावा किया है कि जेनिफर एचबीओ पर प्रसारित होने वाले इस शो के फाइनल सीजन में अपने पति के प्रेम दृश्यों से चकित हो गई थीं.
पत्रिका का दावा है वह इन दृश्यों को बिल्कुल नहीं देखना चाहती थीं. इसमें कहा गया कि थेरोक्स के कून के साथ अंतरंग दृश्यों से वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं और अपनी सीट पर कसमसा रही थीं.
अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन कथित रूप से अपने पति जस्टिन थेरोक्स के टीवी शो पर अंतरंग दृश्यों से परेशान हैं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' ने टच पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 48 वर्षीया अभिनेत्री अपने पति की सह-कलाकार कैरी कून के साथ 'द लेफ्टओवर' के अंतरंग दृश्यों से परेशान हैं.