क्या जल्द शादी करने वाली हैं टीवी सीरियल 'FIR' की एक्ट्रेस चंद्रमुखी चौटाला?
कविता हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नवाब शाह से अलग हो गई थीं.(All Picture Credit- Instagram)
रोनित ने एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हम अपने रिलेशन से खुश हैं और हमारी लाइफ पीसफुल एंड प्योर है.
रोनित ने कविता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि तुम मेरी जिंदगी की सनशाइन हो और मैं तुम्हें याद करता रहता हूं. हाल ही में ये कपल गोवा में एक साथ धूमते हुए भी नजर आया था.
कविता, रोनित के साथ अपने प्यार को सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर बिल्कुल नहीं छुपाती.
सब टीवी के मशहूर सीरियल FIR में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता इंस्टाग्राम पर रोनित के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. कविता ने हाल ही में रोनित बिस्वास के साथ अपने रिलेशन की पुष्टि की थी. कविता ने रोनित के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.