IPL Auction: पांच अनकैप्ड खिलाड़ी जो आईपीएल ऑक्शन में हुए मालामाल
आईपीएल 2018 की नीलामी चल रही है और अब तक में कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा जा चुका है. लेकिन हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद वो करोड़ों रुपये में ख़रीदे गए हैं. आज हम आपको ऐसे ही अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सईद खलील अहमद 20 लाख की बेस प्राइस में आए और 3 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
सिद्धार्थ कौल 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे. उन्हें 3.80 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
अनकैप्ड विकेटकीपर में इशान किशान 40 लाख बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे. अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान को मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा.
क्रुणाल पांड्या 40 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं. मुंबई के साथ सफर शानदार रहा. देखते ही देखते बोली 8 करोड़ के पार पहुंच गई. उन्हें 8 करोड़ 80 लाख में रॉयल ने खरीदा लेकिन मुंबई ने राइट टू मैच के साथ उन्हें अपने साथ बरकरार रखा.
वेस्ट इंडीज के अनकैप्ड ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर 40 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए और 7.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.