IPL 2018: अनिल कुंबले और जहीर खान को पीछे छोड़ आरसीबी के लिए चहल ने किया बड़ा कमाल
आरसीबी के लिए खेलते हुए अनिल कुंबले ने 45 विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं. जहीर ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 49 विकेट झटके हैं.
चहल से पहले यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज विनय कुमार के नाम था. विनय कुमार ने आरसीबी के लिए कुल 72 विकेट चटकाए थे.
चहल आरसीबी के लिए खेलते हुए 73 विकेट अपने नाम कर लिया है.
इसके साथ ही चहल आईपीएल में आरसीबी की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
आरसीबी की ओर से सबसे अधिक युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन खर्च 2 विकेट लिए
कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए आरसीबी के गेंदबाज राजस्थान की टीम को शुरुआती झटका देने में कामयाब रहे.
अपने होमग्राउंड पर खेल रही आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
टूर्नामेंट में अबतक खेले गए दो-दो मुकाबलों में दोनों टीमों को एक में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने है. दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच है.