कप्तान कोहली की तारीफों ने खोल दिए इस खिलाड़ी के वापसी के रास्ते
rnरायुडू ने भारत के लिए 34 वनडे में 1055 रन बनाए हैं. उनका औसत 50 से ऊपर का है जिसमें दो शतक और 6 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. 2016 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ मुकाबले के बाद से रायुडू टीम से बाहर हैं और वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं.
कोहली की इन बातों से साफ लग रहा है कि भारत के आने वाले मुकाबलों के लिए जब टीम का एलान होगा तो रायुडू के नाम पर जोरदार चर्चा होगी. इस सीजन में उन्होंने 6 मुकाबलों में 6 283 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट भी 158 का रहा है. सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाने के बाद उनका प्रदर्शन औऱ भी बेहतर होता दिख रहा है.
rnउनके सामने टीम के चार विकेट गिरे. लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया और कप्तान धोनी के साथ 101 रनों की साझेदारी कर कोहली के हाथों से जीत छीन ले गए. रायुडू की इस पारी से कोहली भी बेहद खुश दिखे. उन्होंने इशारों-इशारों में रायुडू के वापसी के दरवाजे खोल दिए.
मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, रायुडू काफी मैच्योर हो गए हैं, वो पिछले 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और भारत के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कोई नहीं जानता कि किसे कब मौका मिल जाए, मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं.
इन दो पारियों के बीच एक पारी ऐसी रही जो मैच में निर्णायक तो साबित हुई लेकिन धोनी के साए में रही. ये पारी थी अंबाटी रायुडू की. सलामी बल्लेबाज के रूप में 206 रनों के लक्ष्य को हासलि करने उतरे रायुडू ने 53 गेंद की अपनी पारी में कुल 82 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. रायुडू सीएसके के पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे लेकिन उससे पहले उन्होंने टीम के लिए अपना काम कर दिया था.
आरसीबी की तरफ से जहां एबी डीविलियर्स ने 30 गेंद पर 68 रन की पारी खेली वहीं चेन्नई को जीत दिलाई कप्तान मेहन्द्र सिंह धोनी. धोनी ने 34 गेंदों पर सात छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए. धोनी ने विजयी छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच बने.
rnरोमांचक मुकाबले की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी और 39.4 गेंद तक दर्शकों का रोमांच होता भी रहा. मैच में कुल 412 रन बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 16 छक्कों के साथ 8 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 छक्के लगाए और पांच विकेट खोकर 2 गेंद पहल लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 23वां मुकाबला बेहद खास रहा. विराट कोहली और एबी डीविलियिर्स जैसे इस वक्त के सबसे बड़े बल्लेबाजों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना अपने ही घर में उस टीम से था जो दो बार की आईपीएल चैंपियन है और जिसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं.