IPL 2018: रूट का सपना होगा पूरा, तमीम और गप्टिल की होगी वापसी!
मार्टिन गप्टिल का बेस प्राइस जहां 75 लाख रूपये थी तो वहीं तमीम इकबाल का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक कप्तान की घोषणा नहीं की है. वहीं खबरों की मानें तो टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और बांग्लादेश के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को जोड़ सकती है.
रूट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ का था और उन्हें इसी कीमत पर रॉयल्स अपने साथ जोड़ सकती है.
खबरों की मानें तो स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट को टीम से जोड़ने का मन बनाया है. रूट पहली बार आईपीएल में खेलने की तैयारी में थे लेकिन ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
रॉयल्स और सनराइजर्स ने दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 12 करोड़ रुपये रिटेन किया था. दोनों अपनी टीम के कप्तान थे लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.
बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा लगाए गए बैन के बाद वार्नर ने हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी. अगले ही पल बीसीसीआई ने भी दोनों खिलाड़ी को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला कर लिया.
दो साल बाद वापसी करने वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने दोषी साबित होने के बाद पहले स्मिथ को कप्तानी से हटाया और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी.
दो बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने नए खिलाड़ियों की तलाश शुरू कर दी है.
बॉल टेम्परिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक साल के बैन के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की छुट्टी आईपीएल से भी हो गई है. 2018 सीजन में दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल खेलते नहीं दिखेंगे.