IPL 2018: एक खिलाड़ी जिसे लेकर मुंबई इंडियंस को हो रहा होगा पछतावा!
केकेआर के कोच जैक कैलिस ने कहा, ‘‘उन्होंने मुंबई में हमारे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. हमने उसके बारे में कई अच्छी बातों को सुना था लेकिन मुंबई से उसे उतने मौके नहीं मिले जितना वह चाहते थे. केकेआर में उसका भविष्य शानदार है.’’
इस सीजन में अब तक दो बार मैन ऑफ द मैच रहे राणा की तारीफ करते हूए कैलिस ने कहा , ‘‘हमने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह टीम के स्थाई सदस्य हैं. हम सौ फीसदी उनका साथ दे रहे हैं और इसका फायदा भी हुआ है.’’
इस पारी के बाद ही केकेआर ने राणा को नए सीजन में अपने साथ जोड़ने का मन बना लिया था और जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा तो बिना कुछ सोचे केकेआर ने 3.40 लाख में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
rnइन तीन अर्द्धशतक में एक अर्द्धशतक उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था. इस मैच में उन्होंने 29 गेंद में 50 रन की पारी खेली थी. उनकी आतिशि पारी के बूते मुंबई ने केकेआर को चार विकेट से मात दी थी.
मुंबई इंडियंस के तीसरे खिताब में राणा का योगदान खास था और उन्होंने 13 मैच 333 रन बनाए. जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल थे.
2016 के आईपीएल में डेब्यू करने वाले राणा ने 9वें सीजन में सिर्फ चार मुकाबले खेले जिसमें कुल 104 रन बनाए थे. लेकिन नाम कमाया 2017 के आईपीएल से.
इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान था. खिलाड़ी का नाम था नीतीश राणा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई मौकों पर मुंबई को जीत दिलाई.