IPL 2018: हार से परेशान गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी
नए सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए 6 मैच में 85 रन ही बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 55 है.
खबरों की मानें तो गौतम की जगह श्रेयस अय्यर टीम के नए कप्तान होंगे. खुद गौतम गंभीर ने श्रेयस का नाम आगे बढ़ाया है.
rn11वें सीजन में केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया जिसके बाद दिल्ली ने उनके लिए 2.80 करोड़ की बोली लगाई. गौतम गंभीर को नए सीजन में टीम का कप्तान बनाया गया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
छह मैच में एक जीत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स इस वक्त प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. दिल्ली को अगला मुकाबला 27 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है लेकिन उससे पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है.
टीम की खराब स्थिति को देखते हुए गौतम गंभीर में कप्तानी छोड़ दी है. गौतम ने आईपीएल की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही की थी इसके बाद वो 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहे. अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन भी बनाया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में टीम से लेकर कप्तान बदलने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत नहीं बदली है. अपने अब तक खेले छह मुकाबलों में टीम को पांच मुकाबलों में हार मिली है.