International Kissing Day 2018: पार्टनर को करने जा रहे हैं किस तो पहले जान लें इन बातों को, नहीं तो पार्टनर हो सकता है नाराज
किस करते हुए आप अपना इन्वॉलवेंट दिखाएं ना कि सिर्फ किस करके दूर हो जाएं. पार्टनर को किस से महसूस करवाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
किस करने का ये मतलब नहीं कि आप पार्टनर के होंठों को काटने लगे. बल्कि हल्के से पार्टनर को किस करें अन्यथा आप पार्टनर को हर्ट कर सकते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
International Kissing Day है तो इसका मतलब ये नहीं कि इसे सेलिब्रेट करने के लिए आप पार्टनर को जबरन किस करेंगे. बल्कि ऐसा करने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आपको लगता है कि आपकी सांस से बदबू आती है तो आप माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करें या फिर इलायची खा लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
किसिंग से पहले स्मोकिंग ना करें और ना ही किसी तरह का नशा करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
किस करने से पहले आपको अपने होंठों का खास ध्यान रखना होगा. फटे होंठ या ड्राई होंठ आपके पार्टनर को हर्ट कर सकते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
आज इंटरनेशल किसिंग डे पर हम आपको बता रहे हैं आप किसिंग के दौरान किन गलतियों को करने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर लोग अपने इमोशंस का इजहार करने के लिए पार्टनर को किस करते हैं. इससे ना सिर्फ आपके प्यार को पार्टनर समझता है बल्कि आपसे जुड़ाव भी महसूस करता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज