पॉपुलैरिटी में भोजपुरी की बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं काजल राघवानी, एक फिल्म की लेती हैं इतनी फ़ीस
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने अंदाज़ से दर्शकों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं काजल राघवानी जिनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी मात खा जाएं. (photo credit: instagram)
काजल को 2016 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स में भोजपुरी बेस्ट एक्ट्रेस पीपुल चॉइस अवॉर्ड का अवॉर्ड मिला था. (photo credit: instagram)
काजल का नाम भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. वह एक फिल्म की फीस के तौर पर 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं. (photo credit: instagram)
काजल ने पवन सिंह के साथ 'हुकुमत' और 'भोजपुरिया राजा', खेसारी लाल यादव के साथ 'मेहंदी लगा के रखना', 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' और 'दुल्हन गंगा पार के' और रवि किशन के साथ 'बैरी कंगना 2' में काम किया है. (photo credit: instagram)
काजल ने भोजपुरी के लगभग सुपरस्टार के साथ काम किया है. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ वह 'आशिक आवारा' और 'पटना से पाकिस्तान'जैसी फिल्मों में नज़र आईं.(photo credit: instagram)
30 साल की काजल ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जिनमें रिहाई, सबसे बड़ा मुजरिम, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मुकद्दर, मेहंदी लगा के रखना और मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी फ़िल्में शामिल हैं. (photo credit: instagram)
काजल पहले गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थीं लेकिन फिर भोजपुरी सिनेमा में जगह बनाने आ गईं. 2011 में उन्होंने फिल्म सुगना से भोजपुरी डेब्यू किया था. (photo credit: instagram)