आस्ट्रेलियन एक्ट्रेस मैडलीन कार्टून सीरिज पर बन रही फिल्म 'डोरा द एक्सप्लोरर' में आएंगी नजर
एबीपी न्यूज़ | 03 Aug 2018 11:20 AM (IST)
1
सीरिज एक लैटिन अमेरिकी बच्ची के ईदर्गिद घूमती थी. फोटो-सोशल मीडिया
2
इस फिल्म में डोरा का किरदार इसाबेला निभाएंगी जिसे फिल्म के लिए एक टीनएजर में बदल दिया गया है. फोटो-सोशल मीडिया
3
फिल्म दो अगस्त 2019 में रिलीज हो सकती है. फोटो-सोशल मीडिया
4
फिल्म एनिमेटेड सीरिज 'डोरा' पर आधारित है जिसमें इसाबेला मोनर और एक्टर यूजीनियो डर्बेज भी नजर आएंगे. फोटो-सोशल मीडिया
5
मैडलीन फिल्म में डोरा की मित्र के रूप में नजर आएंगी जिससे वह हाईस्कूल में मिलती हैं. फोटो-सोशल मीडिया
6
'डोरा' एक कार्टून सीरिज थी जिसके साल 2000 से 2014 के बीच 172 एपिसोड्स प्रदर्शित हुए थे. फोटो-सोशल मीडिया
7
आस्ट्रेलियन एक्ट्रेस मैडलीन मैडेन पैरामाउंट प्लेयर्स की फिल्म 'डोरा द एक्सप्लोरर' का हिस्सा होंगी. फोटो-सोशल मीडिया