InPics: 'लिटिल वूमेन' में नजर आ सकती हैं एक्ट्रेस एमा वॉटसन
फिल्म के प्रोडक्शन का काम अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है. सोनी पिक्चर्स ने वॉटसन से इसके लिए संपर्क किया है. फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि यह फिल्म लुइसा मे अल्कॉट के उपन्यास पर आधारित है. फोटो - इंस्टाग्राम
पहले इस भूमिका को एमा स्टोन निभाने वाली थीं, लेकिन फिल्म 'द फेवरेट' के लिए प्रचार की व्यस्तताओं के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. फोटो - इंस्टाग्राम
लिहाजा अब इस भूमिका के लिए वाटसन को लिया जा सकता है. फोटो - इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन अपकमिंग फिल्म 'लिटिल वूमेन' में नजर सकती हैं. एक्ट्रेस एमा वॉटसन को ग्रेटा गेर्विंग की फिल्म 'लिटिल वुमेन' के लिए लेने करने की खबर सामने आ रही है. फोटो - इंस्टाग्राम
गर्विग फिल्म का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं. इसमें मेरिल स्ट्रीप, लौरा डर्न, साइओर्स रोनेन, टिमोथी कैलमेट और फ्लोरेंस पुग जैसे सितारे को रखे जाने को लेकर बातचीत चल रही है. फोटो - इंस्टाग्राम