इनफोकस ने बेहद किफायती दामों पर उतारा 'विजन 3', जानें इस स्मार्टफोन के फीचर्स
अमेरिका की टेक कंपनी इनफोक मोबाइल ने मंगलवार को 'विजन 3' किफायती स्मार्टफोन 6,999 रुपये में लांच किया. इस डिवाइस में 5.7 इंच का फुल-विजन डिस्प्ले दिया गया है. जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है. 'विजन 3' अमेजन डॉट इन पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इस डिवाइस का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ ब्यूटी फीचर दिया गया है.
इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 22 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है.
यह डिवाइस एंड्रायड के नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
इस डिवाइस में 1.3 गीगाहट्ज का एमटीके 6737एच प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
यह डिवाइस डुअलफी कैमरा फीचर से लैस है, जो यूजर को अगले और रियर कैमरे से एक साथ तस्वीर उतारने की सुविधा देता है
'विजन 3' के पिछले कैमरे में 13 मेगापिक्सल का ऑटो जूमिंग (एजेड) लेंस और 5 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगा है.
शार्प एंड इनफोकस मोबाइल के ग्लोबल सीईओ लुओ जोंगशेंग ने संवाददाताओं से कहा, इनफोकस 'विजन 3' में फुल-विजन डिस्प्ले के साथ बढ़िया कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी लगी है.