Infocus ने फेस अनलॉक फीचर वाले स्मार्टफोन 'विजन 3 प्रो' को किया लॉन्च, जानें कीमत
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 ओएस पर आधारित है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है.
'विजन 3 प्रो' का स्क्रीन 5.7 इंच का है, जिसका एक्सपैक्ट रेसियो 18.9 है और यह एचडी डिस्प्ले है.
यह डिवाइस मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर से संचालित होता है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
शार्प और इनफोकस मोबाइल्स के ग्लोबल सीईओ लू झोंगशेंग ने एक बयान में कहा, हमारे डिवाइसों को हाई-एंड फीचर्स और बेहतरीन क्षमताओं के साथ ग्राहकों की जरूरतों को किफायती बजट में पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है.
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल डुअल रियर कैमरा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) से लैस है.
इस डिवाइस में एक खास कैमरा फीचर 'ड्यूअल्फी' है, जो यूजर्स को अगला और पिछला कैमरा एक साथ प्रयोग करने में सक्षम बनाती है.
यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.
अमेरिकी टेक कंपनी इनफोकस ने हाल ही में भारतीय बाजार में 'विजन 3 प्रो' स्मार्टफोन लांच किया है.