टीवी के इस शो को जज करती नजर आएंगी अदाकारा सोनाली बेंद्रे
खबरों की माने तो टीवी के इस मशहूर शो में जज के तौर पर सोनाली के साथ विवेक ओबेरॉय और अनुराग बासु भी नजर आएंगे.
साल 2013 में शुरू हुए टीवी शो 'इंडिया के ड्रामेबाज' को जी टीवी चैनल पर दर्शकों के लिए पेश किया जाता है.
बता दें कि टीवी के इस मशहूर शो के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में ऑडिशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही ऑडिशन खत्म होने के बाद शो की शूटिंग शूरू कर दी जाएगी.
टीवी शो ‘इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज’ के पहले सीजन को जज कर चुकीं अदाकारा सोनाली बेंद्रे अब इस शो के तीसरे सीजन को जज करती नजर आएंगी. उन्होंने इस शो से जुड़े अपने अनुभव को लेकर हाल ही में अपने बयान जारी किए हैं. देखें तस्वीरें और जानें उन्होंने क्या कहा है.
पॉपुलर टीवी शो ‘इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज’ को जज करती नजर आएंगी बॉलीबुड की अदाकारा सोनाली बेंद्रे. बता दें की सोनाली बेंद्रे इस शो के पहले सीजन को भी जज कर चुकीं हैं.
बच्चों के टैलेंट पर आधारित टीवी शो ‘इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज’ जल्द ही एक बार फिर टीवी पर नजर आएगा. इस शो का यह तीसरा सीजन होगा.
अदाकरा सोनाली बेंद्रे ने इस शो को लेकर यह भी कहा, ‘मुझे बच्चों के बीच रह कर मां जैसा फील होता है’.
टीवी के इस शो ने कई नन्हें कलाकारों को इंडस्ट्री में पहचान बनाने का मौका दिया है. शो से निकले बाल कलाकार अपने टैलेंट के दम पर सीरियल से लेकर फिल्मों तक में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सोनाली ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस शो से बहुत प्यार करती हूं. यह शो हिंदुस्तानी बच्चों में छुपे हुए टैलेंट को सामने लाने और निखारने का एक बेहतरीन मौका देता है’.