बैंकॉक में छुट्टियां मना रही हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज
ABP News Bureau | 01 Dec 2016 11:12 AM (IST)
1
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज कप्तान मिताली राज बैंकॉक में छुट्टियां मना रही हैं.
2
वहीं 10 टेस्ट मैचों में 1 शतक और चार अर्धशतकों के साथ 663 रन बनाए हैं.
3
मिताली ने भारत के लिए 163 वनडे मैचों में पांच शतक और 40 अर्धशकतों के साथ 5301 रन बनाए हैं.
4
तस्वीरों में आप उनका पशुओं के लिए प्रेम साफ देख सकते हैं.
5
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें पोस्ट की हैं.