गूगल सेफ्टी सेंटर में नौ भाषाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे भारतीय यूजर्स
यूजर्स को ऑनलाइन होने वाली दिक्कतों के लिए गूगल देश की नौ भाषाओं में मदद मुहैया कराने जा रहा है. इन सभी भाषाओं का इस्तेमाल उसके सेफ्टी सेंटर पर सीधे किया जा सकेगा. तस्वीर: गूगल
गूगल सेफ्टी सेंटर का मकसद यह है कि आप, आपका परिवार और दोस्त सभी इंटरनेट पर सुरक्षित महसूस कर सके. तस्वीर: गूगल
इन भाषाओं में हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तमिल, उर्दू और तेलुगू शामिल है. तस्वीर: गूगल
गूगल सेफ्टी सेंटर की मदद से यूजर्स को उपकरण और जानकारी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी को यह पता चल सके गूगल सेवाओं में उनका डाटा किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही यूजर्स को गूगल ऑनलाइन सुरक्षित रहने का अधिकार भी देता है. तस्वीर: गूगल
सेंटर डेटा सिक्योरिटी, प्राइवेसी कंट्रोल, महत्वपूर्ण टिप्स, उपकरण की एक अच्छी खासी सीरिज और संसाधन भी देता है. इस बदलाव को लेकर गूगल ट्रस्ट और सुरक्षा निदेशक सुनीता मोहंती ने कहा, जो यूजर्स पहली बार ऑनलाइन आ रहे हैं. उन्हें पहले से ही नकारात्मक अनुभव से अवेयर होना चाहिए. इससे यूजर्स शिक्षित, संभावित खतरों और धमकी मिलने पर पहले से ही जागरुक रख पाएंगे. तस्वीर: गूगल