लिंग परिवर्तन देख घबरा गया ये पुरुष, डॉक्टर ने बताई ये वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बुजुर्ग ने 2 महीने पहले यूथेरिया के लिए ऑपरेशन करवाया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर ने कहा लिंग का अचानक बढ़ने का कारण यूथेरिया को रिपेयर करने के लिए हुए ऑपरेशन का साइड इफेक्ट है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर्स के मुताबिक, बुजुर्ग को कोई अतिरिक्त हानि नहीं हुई है और ना ही सेहत संबंधी कोई दिक्कत हुई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लिंग की ये एब्नॉर्मल ग्रोथ स्किन यैलो और ब्राउन कलर में थी. इसे पिनाइल क्यूटेनीअस हॉर्न के नाम से जाना जाता है. हालांकि डॉक्टर्स ने दोबारा भी इस एक्सट्रा स्किन को हटा दिया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर्स ने लिंग में हुई एब्नॉर्मल ग्रोथ को अब रिमूव कर दिया है. लेकिन ये ग्रोथ दोबारा होने लगी और पहले से ज्यादा तेजी से हो रही थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
60 साल के इस पुरुष ने जब डॉक्टर्स से इस बात की शिकायत की तो डॉक्टर ने उसे जो बात बताई वो हैरान करने वाली थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये मामला भारत का है. एक इंडियन पुरुष उस पर हैरान रह गया जब अचानक उसका लिंग हॉर्न की शेप में बढ़ने लगा. बढ़ते-बढते ये एक इंच तक बढ़ गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर इंसान के शरीर में कुछ अजीब चीजें अचानक से होने लगती हैं. जो शायद ही आपने कभी सुनी हो. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. इस मामले के बारे में जाने आप ना सिर्फ चौंक जाएंगे बल्कि भविष्य में सावधानी भी बरतेंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज