बप्पा के भक्तों पर चढ़ी इंडिया-पाकिस्तान के मैच की खुमारी, जीत के लिए की दुआ
इस अवसर पर निखिल सिंह,हिमांशु, बब्बी, आज़ाद ,नितिन,मोनू समेत तमाम भक्तों ने बप्पा के सामने आरती कर टीम इंडिया की जीत की कामना की. फोटोः एबीपी न्यूज़
वहीं सोनू वर्मा ने कहा कि टीम इंडिया आज पाकिस्तान को बुरी तरीके से हराएगी. फोटोः एबीपी न्यूज़
शहर के ही चाइनामैन कुलदीप यादव के लिए उन्होंने कहा कि वे कानपुर शहर के स्टार है. हमें पूरी उम्मीद है कि वह आज बहुत सारे विकेट लेंगे.फोटोः एबीपी न्यूज़
उन्होंने कहा, हम सभी ने इसको लेकर गणेश जी की आरती की है. सभी ने टीम इंडिया की जबरदस्त तरह से जीत के लिए प्रार्थना की है.फोटोः एबीपी न्यूज़
आयोजक अजय ने बताया कि पिछले चैम्पियन्स ट्राफी में मिली हार को हम भुला नहीं सके हैं अब तक. आज फिर से एक बार टीम इंडिया और पाकिस्तान जब आमने सामने है. फोटोः एबीपी न्यूज़
गणेश चतुर्थी के मौके पर ही इण्डिया ने पाकिस्तान से 20-20 वर्ड कप जीता था. उस वक्त गणेश चतुर्थी पर सभी गणेश पंडालों पर तिरंगा फैराया गया था. फोटोः एबीपी न्यूज़
काजीखेड़ा गणेश पंडाल के श्री गजानन महोत्सव सेवा समिति के द्वारा आज टीम इंडिया और प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर पंडाल समिति के भक्तों ने गणेश जी के सामने क्रिकेट की पूरी किट पहनकर बप्पा की आरती की. फोटोः एबीपी न्यूज़
फैंस ने पाकिस्तान से मैच जीत कर भारतीय परचम लहराने की अर्जी लगायी है. फोटोः एबीपी न्यूज़
टीम इण्डिया के फैन्स ने तिरंगा, बैट, बॉल, स्टाम्प और हाथों में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के पोस्टर लेकर गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना की. फोटोः एबीपी न्यूज़
देशभर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है इस मौके पर टीम इण्डिया के फैन्स ने कानपुर में गणपति बाप्पा से जीत की अर्जी लगायी है. फोटोः एबीपी न्यूज़
इण्डिया-पाकिस्तान के मैच का रोमांच किसी से छिपा नही है दोनों ही मुल्कों की नजरें आज के एक दिवसीय मैच पर है. हर कोई चाहता है कि टीम इंडिया विजयी रहे. इसके लिए लोग बकायदा भगवान से दुआएं भी मांग रहा है. फोटोः एबीपी न्यूज़