इंडिया में हैं ऐसे सुंदर ब्रिज, एक बार जरूर करें इन्हें पार
भारत में ना सिर्फ सुंदर जगहें हैं देखने को बल्कि कुछ ऐसे ब्रिज भी हैं जो दूर से देखने में बहुत सुंदर हैं. आज हम आपको उन ब्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार क्रॉस जरूर करना चाहिए. फोटो: गूगल फ्री इमेज
भारत का पहला सी-ब्रीज यानी पमबन पुल 104 साल पूरे कर चुका है. ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुल है जो दो किलोमीटर तक फैला हुआ है. 6,776 फीट लंबे पमबन पुल को 1914 में यातायात के लिए खोला गया था. आपको बता दें, ये पुल उच्च तीव्रता वाले भूंकप को भी झेल सकता है. फोटो: गूगल फ्री इमेज
कोरोनेशन ब्रिज- पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग शहर में कोरोनेशन ब्रिज मौजूद है. इस ब्रिज को 'सेवोके ब्रिज' के नाम से भी जाना जाता है. यहां के स्थानीय लोग इस ब्रिज को 'बाघ पुल' के नाम से भी जानते हैं. ये तिस्ता नदी के ऊपर बना हुआ है जो दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जोड़ता है. इस ब्रिज का निर्माण 1937 में शुरू हुआ था और पुल को 4 लाख की लागत से 1941 में पूरा किया गया. फोटो: गूगल फ्री इमेज
मुंबई बांद्रा-वरली सीलिंक बांद्रा को मुम्बई के पश्चिमी और दक्षिणी (वर्ली) उपनगरों से जोड़ता है. इसे राजीव गांधी सीलिंक भी कहा जाता है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की इस परियोजना को 16 अरब रुपये में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पूरा किया गया है. फोटो: गूगल फ्री इमेज
दूसरा हावड़ा ब्रिज, विद्यासागर सेतु के नाम से पॉपुलर है. इसे हुगली ब्रिज भी कहा जाता है. ये पुल टोल ब्रिज है लेकिन साइकिलों के लिए निःशुल्क है. ये ब्रिज भारत में सबसे लंबा और एशिया के सबसे लंबे ब्रिज में से एक है. फोटो: गूगल फ्री इमेज
रवीन्द्र ब्रिज भारत के पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के ऊपर बना एक कैंटीलीवर सेतु है. यह हावड़ा को कोलकाता से जोड़ता है. इसका असल नाम ‘नया हावड़ा पुल’ था जिसे 14 जून 1 9 65 को 'रवीन्द्र सेतु' कर दिया गया. ये पुल हावड़ा ब्रिज के नाम से ज्यादा पॉपुलर हैं. फोटो: गूगल फ्री इमेज