हमले की ताकत बढ़ाने के लिए T-90 टैंक को अपग्रेड करने की तैयारी
भूटान का कहना है कि डोकलाम उसका हिस्सा है लेकिन चीन इस क्षेत्र पर अपना दावा करता है. डोकलाम से भारतीय बलों की तत्काल वापसी की मांग करते हुए चीन पिछले कुछ सप्ताह से भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा है. खासकर चीनी सरकारी मीडिया ने कई लेखों में डोकलाम गतिरोध को लेकर भारत की निंदा की है.
बताते चलें कि भारत और चीन के बीच डोकलाम क्षेत्र में विवाद चल रहा है और युद्ध के बादल छाए हुए हैं. भारतीय बलों ने सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में चीनी बलों को सड़क निर्माण करने से रोक दिया था, जिसके बाद से भारत एवं चीन के बीच वहां गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. चीन ने दावा किया है कि वह अपने क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर रहा था. वह विवादित डोकलाम क्षेत्र से भारतीय बलों को वापस बुलाए जाने की मांग कर रहा है.
इसे उन्नत क्षमता की अगली पीढ़ी की मिसाइल सिस्टम के साथ अपग्रेड करने की जरूरत है. टी -90 टैंक के लिए एक मॉड्यूलर इंजन स्थापित करने को लेकर सेना एक अलग प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. ताकि उच्च ऊंचाई (हाई एल्टट्यूड) वाले युद्ध क्षेत्र में इसकी हमले की क्षमता बढ़ाई जा सके.
मौजूदा समय में यह टैंक एक लेजर डायरेक्टेड INVAR मिसाइल सिस्टम से लैस है और सेना सूत्रों के मुताबिक, इसे एक थर्ड जेनरेशन गन लॉन्च्ड मिसाइल से रिप्लेस करने का फैसला किया गया है. इस प्रोजेक्ट से संबंधित एक दस्तावेज के अनुसार, मौजूदा INVAR मिसाइल सिस्टम का डिजाइन का अधिकतम विस्तार किया जा चुका है.
हमले की क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत सेना अब अपने मुख्य लड़ाकू टैंक टी- 90 को और बेहतर बनाने की एक परियोजना पर काम कर रही है. इसे तीसरी पीढ़ी के एक मिसाइल सिस्टम से लैस करने की तैयारी है.