India Couture Week के ग्रैंड फिनाले में नज़र आईं श्वेता बच्चन
ABP News Bureau | 31 Jul 2017 12:13 PM (IST)
1
गाहे-बगाहे इवेंट्स या निजी जीवन की उनकी ऐसी तस्वीरें आ जाया करती हैं.
2
उन्होंने अपनी प्राइवेट लाइफ को मीडिया और ग्लैमर से दूर रखा है.
3
उनके पति का नाम निखिल नंदा है और वे एक बिजनेसमैन हैं. अमिताभ की बेटी अपने भाई अभिषेक बच्चन की तरह लाइमलाइट का हिस्सा कभी नहीं रहीं.
4
43 साल की श्वेता, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा की मां हैं. श्वेता के बेटे को तो अभी तक वैसी लाइमलाइट नहीं मिली लेकिन उनकी बेटी नव्या सोशल मीडिया स्टार हैं.
5
तस्वीरों में आप मेगास्टार अमिताभ बच्चन की इकलौटी बेटी श्वेता नंदा बच्चन को देख सकते हैं. दिल्ली में आयोजित India Couture Week के ग्रैंड फिनाले में ग्लैमर से दूर रहने वाली अमिताभ की बेटी श्वेता भी नज़र आईं.